शराब धंधेबाजों के खिलाफ तेज करें अभियान : डीएम
मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शराब जब्ती के 15 दिनों के भीतर विनष्टीकरण और 90 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों के निष्पादन का...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करें। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। शराब जब्ती के 15 दिनों के अंदर उसका विनष्टीकरण कर दिया जाए। 90 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों को जल्द निष्पादन किया जाए। ये निर्देश शुक्रवार को मद्यनिषेध विभाग के कामकाज की कलेक्ट्रेट में समीक्षा करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिए। समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि इस वर्ष मद्यनिषेध एवं उत्पारद विभाग ने 4810 छापेमारी की। इसमें 919 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 99 वाहन को जब्त किया गया और 1266 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं, 59094.275 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, पुलिस विभाग की ओर से 5645 छापेमारी की गई। 1243 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 242 वाहनों को जब्त व 1843 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 105358.687 लीटर शराब जब्त की गई। जिले में चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित : वहीं, कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने हिट एंड रन के मामले में मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में उन्हें बताया गया कि चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इस पर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान डीएम ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहायता करने व उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले सेमेरिटनों को दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रस्ताव सिफारिश कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए वैसे जगहों को चिह्नित कर साइनेज लगाने को कहा। डीएम ने भूमि विवाद के कारण विधि व्यवस्था का संकट पैदा न हो इसके लिए सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से थाना पर नियमित सुनवाई करने तथा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




