अलमारी खरीदने को लेकर पति-पत्नी में विवाद, थाने पर दो घंटे हाईवोल्टेज ड्रामा
मुजफ्फरपुर में अलमारी नहीं खरीदने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। पति को थाने लाया गया, जहां पत्नी और परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। पत्नी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस...
मुजफ्फरपुर, कार्यालय संवाददाता। काजी मोहम्मदपुर थाने के रामदयालुनगर इलाके में अलमारी नहीं खरीदने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवक की अपने ससुर व साले के साथ हाथापाई तक की नौबत आ गई। मामला बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पति को थाने लाया गया। वहां उसकी पत्नी और उसके परिजन भी पहुंच गए। करीब दो घंटे तक थाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा चला।
थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, वे मानने को तैयार नहीं थे। पति ने पुलिस को बताया कि वह वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र का रहने वाले है। उनकी शादी रामदयालूनगर में हुई थी। शादी के करीब 8 साल हो गए। एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी माता-पिता से अलग रहने के लिए दबाव बनाती है। बेवजह लड़ाई करती है। बुधवार से अलमारी खरीदने के लिए विवाद कर रही है। इसपर वह उसे मायके छोड़ने आया था। जहां ससुर और साले ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आई। इधर, पत्नी ने कहा कि पति उसे प्रताड़ित करता है। वह उसका खर्च नहीं उठाता है। कोई भी चीज मांगने पर टहला देता है। मारपीट भी करता है। आभूषण की दुकान चलाते हैं और सारा पैसा माता-पिता को दे देते हैं। पैसा मांगने पर विवाद करते हैं। विवाद बढ़ने पर उसे मायके ले आए। यहां पहुंचकर भी उससे मारपीट की। मामले को लेकर थानेदार रविकुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों को समझाया गया है। मामले में आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।