पीएम आवास को लेकर आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग
मुजफ्फरपुर की वार्ड 19 की पार्षद पूनम देवी ने पीएम आवास योजना (शहरी) के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग की है। अधिकारियों की व्यस्तता के कारण कई लोग समय पर आवेदन नहीं कर पाए। योजना के...

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता वार्ड 19 की पार्षद पूनम देवी ने पीएम आवास योजना (शहरी) का आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाने की मांग नगर आयुक्त से की है। पार्षद के मुताबिक मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों की व्यस्तता के कारण जाति, आय प्रमाण पत्र व अन्य कागजात समय पर नहीं बनने से बड़ी संख्या में लोग आवेदन से वंचित रह गए हैं। आवेदक को फोटो युक्त आवेदन के साथ आधार कार्ड, एलपीसी या सदस्यता प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंचल रसीद, आय प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति देनी होती है। निगम क्षेत्र में बीते 16 से 28 दिसंबर तक 11 जगहों पर विशैष कैंप लगाकर आवेदन जमा करने की व्यवस्था की थी। इस योजना के अंतर्गत बेघर या कच्चा घर वाले जिनके पास अपनी जमीन होगी, उन्हें मकान बनाने के लिए राशि मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।