Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Container Accident Driver Rescued After Vehicle Overturns
फोरलेन पर तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर कई मारी पलटी, चालक जख्मी
मुजफ्फरपुर के न्यू फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कंटेनर पलट गया। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। चालक खतरे से बाहर है। वह मझौलिया का रहने वाला है और सोमवार रात कंटेनर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 July 2025 11:51 PM

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के मैदापुर चौबे स्थित न्यू फोरलेन पर मंगलवार दोपहर को तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर पलट गया। स्थानीय लोगों ने टैंकर में फंसे घायल चालक को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। जख्मी चालक मझौलिया का रहने वाला है। वह सोमवार की रात कंटेनर लेकर घर आया था। मंगलवार की सुबह कंटेनर पर लोड माल को अनलोडिंग करने जा रहा था। इसी बीच उसका आंख लग गई, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर कई पलटी मारी है। गनीमत रही कि कोई इसके चपेट में नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




