आरबीबीएम कॉलेज में श्रुतिलेख प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर के आरबीबीएम कॉलेज में पीजी हिन्दी विभाग द्वारा श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 30 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हेमा ने की। इसके अलावा, कॉलेज में स्वच्छता...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरबीबीएम कॉलेज में गुरुवार को पीजी हिन्दी विभाग की तरफ से हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत श्रुतिलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा और संचालन हिंदी की अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम ने किया। इस अवसर पर हिन्दी की सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रियंका भी मौजूद रहीं। छात्रा रक्षा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. रामेश्वर राय ने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वच्छता में ही देवता निवास करते हैं।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अशोक निगम ने स्वच्छता अभियान 2025 की थीम स्वच्छोत्सव के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




