छह हजार स्ट्रीट लाइट खरीद की मंजूरी, दुकानों की किराया वृद्धि टली
मुजफ्फरपुर नगर निगम की बैठक में 6000 नई स्ट्रीट लाइट खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जैसे कि दुकानों के रिन्यूअल-एग्रीमेंट को टालना और विभिन्न सड़क...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगम बोर्ड ने छह हजार नई स्ट्रीट लाइट खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वहीं, निगम की 817 दुकानों के रिन्यूअल-एग्रीमेंट व त्रैवार्षिक किराया वृद्धि का प्रस्ताव तत्काल टल गया। इसके अतिरिक्त बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। नगर आयुक्त के मुताबिक सर्वे में 5576 स्ट्रीट लाइट की कमी पाई गई। इनमें 70 प्रतिशत पोल खाली और 30 प्रतिशत पोल पर लाइट बंद पड़ी है। वार्ड 27 के पार्षद अजय ओझा ने कहा कि अच्छे ब्रांड वाली स्ट्रीट लाइट को हटाकर दूसरे ब्रांड की सस्ती लाइट लगा दी गई।
इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं, दुकानों के रिन्यूअल-एग्रीमेंट व त्रैवार्षिक किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर मेयर ने चर्चा शुरू की। इसका विधायक विजेंद्र चौधरी ने यह कहते हुए विरोध किया कि चुनाव के पहले टैक्स या किराया बढ़ाना ठीक नहीं है। कुछ पार्षदों ने भी फिलहाल इसे टालने को कहा। साथ ही यह ध्यान रखने की सलाह दी कि समय पर किराया देने व अन्य प्रावधानों का पालन करने वाले दुकानदारों को रिन्यूअल में परेशानी न हो। तय हुआ कि बोर्ड की अगली बैठक में इसपर चर्चा होगी। प्रस्ताव के मुताबिक तीन साल पर 15 प्रतिशत किराया वृद्धि व 10 वर्षों के लिए एग्रीमेंट अवधि तय की गई है। वर्गफीट (अधिकतम 250 वर्गफीट) के आधार पर 10 हजार से एक लाख तक जमानत राशि होगी। 15 अहम निर्णय : 1. प्रधान सड़क व प्रधान मुख्य सड़कों पर मास्टिक एस्फॉल्ट लगेंगे। 2. स्टेशन रोड में निगम द्वारा संचालित टेम्पो स्टैंड में टीन शेड लगाए जाएंगे। 3. नए भवन निर्माण को लेकर आम्रपाली ऑडिटोरियम के तोड़ा जाएगा। 4. रौतनिया डंपिंग सेंटर में जमा कचरे के निष्पादन की टेंडर प्रक्रिया को स्वीकृति। 5. कटही पुल सब्जीमंडी से छाता चौक तक नाला निर्माण प्रोजेक्ट को हरी झंडी। 6. सफाई का गुर सीखने को दूसरे निगमों में जाएंगे कर्मी, वार्ड व सर्किल इंस्पेक्टर 7. हर वार्ड में सफाई कार्य को लेकर दो-दो ठेला दिए जाएंगे। 8. आवारा कुत्तों की नसबंदी को लेकर पांचवी बार टेंडर निकालने की तैयारी 9. प्राथमिकता के आधार पर पार्षदों की अनुशंसा पर नालों पर स्लैब रखे जाएंगे। पूजा पंडाल से जुड़ी सड़कों के खुले नाले भी ढंके जाएंगे। 10. आवश्यकतानुसार जर्जर प्रधान मुख्य सड़कों की मरम्मत कर चलने योग्य बनाया जाएगा। 11. तीनपोखरिया, विश्वविद्यालय पोखर, बहलखाना और आरडीएस कॉलेज स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। 12. सिटीज 2.0 के तहत चंदवारा में एमआरएफ प्लांट बनेगा। इसमें प्लास्टिक, मेटल, ग्लास आदि के कचरे को अलग किया जाएगा। इसमें निगम को आमदनी भी होगी। 13.स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के तहत अब तक काम नहीं हुए हैं। वार्ड 30, 39 व 40 में गरीबों के लिए भवन बनेंगे। इसमें कुछ राशि लाभुकों को भी देने की अनिवार्यता होगी। 14. आवास योजना से जुड़े लाभुकों के नाम सार्वजनिक होंगे। खारिज हुए आवेदन के कारण भी बताए जाएंगे। 15. वार्ड स्तर पर शौचालय को लेकर वार्ड पार्षदों से 24 घंटे में रिपोर्ट देने का अनुरोध करते हुए नगर आयुक्त ने अगले सप्ताह टेंडर निकालने की बात कही। ऐसे जगह होनी चाहिए, जहां गाड़ी की आवाजाही आसानी से हो सके। 6. विभिन्न वार्डों से जुड़ी 160 योजनाओं के प्राक्कलन तैयार हो गए हैं। टेंडर व अन्य प्रक्रिया होगी। -- बॉक्स दो साल में नहीं तय हो सका स्ट्रीट लाइट खरीद का रेट दो साल से अधिक समय बीत गया पर नगर विकास एवं आवास विभाग स्ट्रीट लाइट का रेट या खरीदारी का पैमाना तय नहीं कर सका। विभागीय सुस्ती के चलते शहर का चौथाई हिस्सा अंधेरे में है। दरअसल राज्य के विभिन्न नगर निकायों में स्ट्रीट लाइट की खरीदारी के रेट में अंतर को देखते हुए विभाग ने खरीदारी पर रोक लगाई थी। लंबा समय बीत जाने के बावजूद इस मामले के निपटारे की फाइल विभाग में ही अटकी हुई है। नतीजतन शाम ढलते ही मेन रोड से गलियां तक अंधेरे में डूब जाती हैं। जूरन छपरा, इमलीचट्टी, गौशाला रोड, ब्रह्मपुरा समेत कई प्रमुख इलाकों में भी स्ट्रीट लाइट नदारद हैं। आलम यह है कि रात 10 बजे के बाद स्टेशन, इमलीचट्टी, जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक होकर बैरिया गोलंबर जाने वाले साढ़े चार किलोमीटर लंबे अतिव्यस्त रोड पर अंधेरा छाया रहता है। फिलहाल शहर में करीब 18 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




