Muzaffarpur Car Theft Criminals Use Oil Spill Ruse to Steal Cash and Gold Rings कलमबाग रोड में स्कूल निदेशक को झांसा देकर कार से दस लाख की संपत्ति उड़ाई, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Car Theft Criminals Use Oil Spill Ruse to Steal Cash and Gold Rings

कलमबाग रोड में स्कूल निदेशक को झांसा देकर कार से दस लाख की संपत्ति उड़ाई

- पत्नी संग निदेशक कार से जा रहे थे कुढ़नी - कार से मोबिल गिरने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 28 Dec 2024 02:03 AM
share Share
Follow Us on
कलमबाग रोड में स्कूल निदेशक को झांसा देकर कार से दस लाख की संपत्ति उड़ाई

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के कलमबाग रोड में बदमाशों ने गाड़ी से मोबिल गिरने का झांसा देकर निजी शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपल और सेक्रेटरी राजीव कुमार पांडेय की कार से 95 हजार नकद व 90 ग्राम सोने की अंगूठियां चोरी कर ली। घटना शुक्रवार की दोपहर की है। सूचना मिलते ही डीएसपी सीमा देवी और काजी मोहम्मदपुर थानेदार रवि गुप्ता ने घटनास्थल से लेकर बैंक तक का सीसीटीवी फुटेज खांगला। सीसीटीवी में गिरोह के तीन बदमाश दिखे हैं, जिनकी पहचान की कोशिश में पुलिस जुटी है।

पंखाटोली मोहल्ला निवासी राजीव पांडे ने पुलिस को बताया कि शिक्षण संस्थान के भवन निर्माण के लिए मजदूरों को पैसा देना था। इसके लिए बैंक से एक लाख रुपये निकासी की थी। इसमें से पांच हजार रुपये घर के नौकर को दे दिया। इसके बाद कार से कुढ़नी स्थित शिक्षण संस्थान के लिए निकला था। रास्ते में कलमबाग रोड में रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक युवक ने बताया कि कार से मोबिल गिर रहा है। इसपर चालक गाड़ी रोककर आगे देखने गया। इसी दौरान कार के अंदर कोई गैस भर गया, जिससे सांस लेने में परेशानी होने लगी। पत्नी साथ में थी। दोनों आदमी बाहर हड़बड़ी में निकले। इसी दौरान मौका पाकर बदमाश कार में रखे दोनों बैग निकाल कर फरार हो गए। बैग में नकद के अलावा 90 ग्राम सोने की अंगूठियां थी। उन्होंने बताया कि बैंक से ही बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया।

भगवानपुर में इंजीनियर की कार से इसी तरह उड़ाए थे गहने

कलमबाग रोड की तरह ही बीते महीने भगवानपुर में बनारस जा रहे इंजीनियर दंपती की कार से बदमाशों ने गहने उड़ा लिए थे। उन्हें भी मोबिल गिरने का झांसा देकर रोका गया था। कार में पाउडर जैसा केमिकल डालकर गैस भर दिया था, जिससे सांस लेने में इंजीनियर और उनकी पत्नी को दिक्कत होने लगी। दोनों बाहर निकले। इस बीच कार से बैग लेकर बदमाश फरार हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।