अगले सप्ताह चालू होगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास अगले सप्ताह से चालू हो जाएगा। एनएचएआई ने पूर्वी हिस्से के दो लेन को यातायात के लिए खोलने की योजना बनाई है। अगस्त के अंत तक चारों लेन चालू होंगे, जिससे उत्तर बिहार से पटना का...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर बाईपास पर अगले सप्ताह से आवागमन चालू हो जाएगा। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल, बाईपास के पूर्वी हिस्से वाले दो लेन को ही यातायात के लिए चालू करने की योजना है। वहीं, अगस्त के अंतिम सप्ताह में चारों लेन से बाईपास पर आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके चालू हो जाने से अब बिना जाम में फंसे उत्तर बिहार के जिलों से पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि पूर्वी साइड में सड़क के कालीकरण से लेकर शेष काम पूरा किया जा चुका है।
अब केवल कपरपूरा रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के शटरिंग हटाने का काम बाकी है। इसके लिए रेलवे प्रशासन को पत्र लिखकर ब्लॉक के लिए समय देने का आग्रह किया गया है। ब्लॉक मिलते ही कपरपूरा गुमटी पर बने आरओबी का शटरिंग खोला जाएगा। इसके साथ ही आम यातायात के लिए पूर्वी साइड के दो लेन को पूरी तरह से खोल दिया जाएगा। वहीं, आरओबी के पश्चिमी साइड के शेष दो लेन का काम तेज गति से किया जा रहा है। सड़क के कालीकरण से लेकर लाइटिंग आदि का काम अगले एक-दो सप्ताह में पूरा करा लिया जाएगा। अगस्त के तीसरे सप्ताह में शटरिंग हटाकर उसे भी लोगों के सामान्य यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 किमी लंबे इस बाईपास में कुछ जगहों पर साइड फ्लैंक के धंसने की जानकारी मिलने पर उनकी मरम्मत करा दी गई है। कंक्रीट से उन जगहों की ढलाई कर वहां की समस्या को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा दो गाड़ियों से लगातार पूरे बाइपास की निगरानी कराई जा रही है। ताकि, कहीं और भी रेन कट के कारण मिट्टी धंसी हो तो उसको भरकर मरम्मत कराई जा सके। गौरतलब है कि 216 करोड़ रुपये की लागत से इस बाईपास का निर्माण पिछले डेढ़ दशक से कराया जा रहा था। कभी मुआवजा को लेकर भू अधिग्रहण तो कभी किसी और कारण से इसका निर्माण लटकता आ रहा था। अंतत: पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इसका निर्माण एक बार फिर 2023 में शुरू कराया गया। इस बीच तीन बार निर्माण की समय सीमा बढ़ाने के बाद अब काम पूरा होने के कगार पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




