ब्लॉगर सुजीत राइड पूरा कर शहर लौटे
मुजफ्फरपुर के ब्लॉगर सुजीत ने नेपाल के मुस्तांग जिले के मुक्तिनाथ का राइड पूरा किया। यह राइड मुजफ्फरपुर से शुरू होकर सीतामढ़ी और गौर बाजार होते हुए पोखरा पहुंची। सुजीत ने मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन से...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर के ब्लॉगर सुजीत नेपाल के मुस्तांग जिला स्थित मुक्तिनाथ का राइड पूरा कर मंगलवार को मुजफ्फरपुर लौट आए। यह स्थान नेपाल के चीन अधिकृत तिब्बत सीमा के पास है। यहां की प्रकृति लेह लद्दाख और तिब्बत जैसी है। यहां की ऊंचाई करीब 12,343 फीट है।
यह राइड मुजफ्फरपुर जीरोमाइल के पास से आरंभ हुआ था, जो बाइक से सीतामढ़ी बैरगनिया होते हुए नेपाल के गौर बाजार पहुंचा। बॉर्डर पार कर सुजीत कुमार नेपाल के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पोखरा जाकर रूके। पोखरा के धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कर मुस्तांग के लिए निकल पड़े। इस बीच कुशमा, तातोपानी, लेटे, जॉमसम, कागबेनी के दुर्गम पहाड़ को पार कर मुस्तांग के मुक्तिनाथ मंदिर पहुंचे। यहां लोग मुक्तिनाथ के दर्शन से पहले 108 दिव्य जलधारा में स्नान करते हैं। स्नान के बाद भगवान विष्णु शालीग्राम रूप मुक्तिनाथ मंदिर का दर्शन किया। इसी प्रसिद्ध देवालय के पास माता ज्वाला देवी का भी मंदिर है, उनका भी दर्शन किया। उसके बाद वापस बिहार के लिए निकल पड़े। मंगलवार को वे मुजफ्परपुर पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।