राहत: दो घंटे पहले ही खुल गई बीबीगंज रेल गुमटी
- आज खत्म हो जाएगा ट्रैक व लेबल क्रांसिंग का मेंटेनेंस कार्य - बुधवार
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता ट्रैक व लेबल क्रॉसिंग से जुड़े मेंटेनेंस कार्य को लेकर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बीबीगंज गुमटी (नंबर दो) बंद रही। हालांकि पूर्व निर्धारित समय से दो घंटे पहले शाम 4 बजे गुमटी खोल देने से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। उस समय गुमटी से सटे एरिया में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। दरअसल, पूर्व में बीते बुधवार से चार दिनों के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक गुमटी बंद रखने की घोषणा की गई थी।
इस संबंध में सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि जल्दी काम पूरा होने पर गुमटी खोल दी जाती है। इस मामले में पूरी जानकारी ली जाएगी। इससे पहले शाम चार बजे तक जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में वाहन लेकर लोग गुमटी पर पहुंचने के बाद वापस लौटते रहे। बहरहाल, शनिवार को बीबीगंज गुमटी एरिया में मेंटेनेंस का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद पहले की तरह गुमटी खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।