Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur ANMs Protest for Equal Pay Amid Staffing Crisis
संविदा पर बहाल एएनएम ने सीएस कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

संविदा पर बहाल एएनएम ने सीएस कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

संक्षेप: मुजफ्फरपुर में, संविदा पर बहाल एएनएम ने वेतन में भेदभाव के खिलाफ धरना दिया। एएनएम बबीता और अर्चना ने कहा कि 2022 में टीकाकरण के लिए उनकी बहाली हुई थी, लेकिन अब तक वही मानदेय मिल रहा है। यदि मांगें...

Sat, 20 Sep 2025 06:45 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुर
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी संविदा पर बहाल एएनएम को सदर या पीएचसी की एएनएम की तरह वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नाराज एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय के पास दूसरे दिन शनिवार को भी धरना दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। एएनएम बबीता और अर्चना ने बताया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को गति देने के लिए 2022 में एएनएम की बहाली हुई थी। उस समय जो मानदेय तय किया गया था, अब भी वही मिल रहा है। स्थिति यह है कि 26 एएनएम की जगह केवल 13 ही काम कर रही हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यही नहीं, उनपर सभी कामों की जवाबदेही डाली गई है। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्यव्यापी आंदोलन के तहत काम का बहिष्कार किया जाएगा।