संविदा पर बहाल एएनएम ने सीएस कार्यालय के बाहर की नारेबाजी
संक्षेप: मुजफ्फरपुर में, संविदा पर बहाल एएनएम ने वेतन में भेदभाव के खिलाफ धरना दिया। एएनएम बबीता और अर्चना ने कहा कि 2022 में टीकाकरण के लिए उनकी बहाली हुई थी, लेकिन अब तक वही मानदेय मिल रहा है। यदि मांगें...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी संविदा पर बहाल एएनएम को सदर या पीएचसी की एएनएम की तरह वेतन नहीं मिल रहा है। इससे नाराज एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय के पास दूसरे दिन शनिवार को भी धरना दिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। एएनएम बबीता और अर्चना ने बताया कि शहरी क्षेत्र में टीकाकरण को गति देने के लिए 2022 में एएनएम की बहाली हुई थी। उस समय जो मानदेय तय किया गया था, अब भी वही मिल रहा है। स्थिति यह है कि 26 एएनएम की जगह केवल 13 ही काम कर रही हैं।

यही नहीं, उनपर सभी कामों की जवाबदेही डाली गई है। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो राज्यव्यापी आंदोलन के तहत काम का बहिष्कार किया जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




