ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर व हावड़ा का प्रदूषण समान, पटना पहले स्थान पर

मुजफ्फरपुर व हावड़ा का प्रदूषण समान, पटना पहले स्थान पर

प्रदूषण से जूझ रहे शहरवासियों को कोई राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 405 रही। इस तरह मुजफ्फरपुर हावड़ा के साथ संयुक्त रूप से देश के प्रदूषित शहरों में तीसरे...

मुजफ्फरपुर व हावड़ा का प्रदूषण समान, पटना पहले स्थान पर
मुजफ्फरपुर | वरीय संवाददाता Wed, 04 Dec 2019 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें


प्रदूषण से जूझ रहे शहरवासियों को कोई राहत नहीं मिल रही है। मंगलवार को मुजफ्फरपुर की हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 405 रही। इस तरह मुजफ्फरपुर हावड़ा के साथ संयुक्त रूप से देश के प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर रहा। मंगलवार को देश में सबसे अधिक प्रदूषण पटना में पाया गया। यहां हवा में पीएम 2.5 की मात्रा सर्वाधिक 486 रही। इसकी न्यूनतम मात्रा भी 310 रही। 
मुजफ्फरपुर की हवा का प्रदूषण स्तर लगातार 400 के आसपास बना हुआ है। मंगलवार की भी सुबह व देर रात शहरवासियों ने काफी परेशानी महसूस की। हवा की गति धीमी होने के दौरान प्रदूषण का स्तर शहर में सर्वाधिक बना रहा। दोपहर में प्रदूषण स्तर में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन सुबह व शाम की स्थिति एक समान रही। पटना के बाद प्रदूषण के स्तर पर वाराणसी का स्थान दूसरा रहा। वाराणसी में पीएम 2.5 की मात्रा अधिकतम 452 व न्यूनतम 160 रही। वहीं हावड़ा में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 405 व न्यूनतम 239 रही। चौथे नंबर पर गाजियाबाद रहा। गाजियाबाद में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 390 और न्यूनतम 146 रही। वहीं कानपुर देश में पांचवें नंबर पर रहा। यहां पीएम 2.5 की अधिकतम  372 व न्यूनतम 146 रही। 
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर 
शहर       प्रदूषण का स्तर   प्रदूषण का स्तर 
               अधिकतम           न्यूनतम 
पटना     486    310
वाराणसी     452    160
हावड़ा     405     239
मुजफ्फरपुर     405    217
दिल्ली     391     157
गाजियाबाद     390     146 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें