बरियारपुर में बंगाल की कंपनी बनाएगी पैकेजिंग कार्टन बॉक्स
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में बारियापुर में एक पैकेजिंग कार्टन बॉक्स निर्माण कंपनी को भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी पश्चिम बंगाल की है और बियाडा ने इसे एक लाख आठ हजार नौ सौ वर्गफीट जमीन...

मुजफ्फरपुर। बियाडा के प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी की बैठक में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बारियापुर में पैकेजिंग कार्टन बॉक्स निर्माण के लिए एक कंपनी को जमीन आवंटित की गयी है। यह कंपनी पश्चिम बंगाल की है। प्रोजेक्ट क्लियरेंस कमेटी के एमडी कुंदन कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को भी इसे लेकर पत्र भेजा है। बियाडा ने कंपनी को बरियापुर में एक लाख आठ हजार नौ सौ वर्गफीट जमीन आवंटित की है। साथ ही जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का भी आदेश दिया है। मालूम हो कि कमेटी की बैठक में मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों के लिए 12 विभिन्न उद्योग के लिए जमीन आवंटित की गयी है।
इसमें बरियापुर में पश्चिम बंगाल की कंपनी एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




