नये साल के जश्न पर उत्पाद विभाग की नजर, तीन टीमें गठित
नए साल के जश्न पर उत्पाद विभाग ने शराब पार्टी पर रोक लगाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। इंस्पेक्टर प्रकाश राम, मनोज कुमार और शिवेंद्र कुमार को अलग-अलग अनुमंडलों में तैनात किया गया है। शराब...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नये साल के जश्न पर उत्पाद विभाग की नजर है। विभाग ने शराब पार्टी पर रोक व गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीम का गठन किया है। पूर्वी अनुमंडल में इंस्पेक्टर प्रकाश राम, पश्चिमी अनुमंडल में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और नगर अनुमंडल में इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार को टीम की कमान दी गई है। सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने टीम का गठन किया है।
दियारा इलाकों में शराब के अड्डों पर की निगरानी ड्रोन व डॉग स्क्वायड की मदद से की जाएगी। जिले के सभी नौ चेक पोस्टों पर तैनात पदाधिकारियों व जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। 31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात तक शहर व उससे सटे ग्रामीण इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम चौक-चौराहे पर ब्रेथ एनलाइजर के साथ मौजूद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।