74 कार्टन विदेशी शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में चंदन कुमार के घर से 74 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई। चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा, साहेबगंज में एक डिलेवरी बॉय...

मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की रात चंदन कुमार के घर से 74 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। इस दौरान टीम ने शराब धंधेबाज चंदन कुमार को गिरफ्तार किया। सोमवार को उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें चंदन कुमार के अलावा गांव के कन्हैया राय को भी आरोपित किया गया है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि चंदन के घर पर छापेमारी के दौरान उसके बाथरूम से 74 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है। वहीं, दूसरी ओर साहेबगंज के जगदीशपुर गांव में भी छापेमारी कर एक पीस टेट्रा के साथ डिलेवरी बॉय सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




