Muzaffarpur 4 Arrested in Liquor Raids 21 Liters of Foreign Liquor Seized शराब के साथ तीन महिला और एक पुरुष धंधेबाज धराया, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur 4 Arrested in Liquor Raids 21 Liters of Foreign Liquor Seized

शराब के साथ तीन महिला और एक पुरुष धंधेबाज धराया

मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने ढोली स्टेशन के पास छापेमारी कर तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। इनसे 21 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। चारों ने उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लाने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 20 Aug 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
शराब के साथ तीन महिला और एक पुरुष धंधेबाज धराया

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने ढोली स्टेशन के पास मंगलवार रात छापेमारी कर तीन महिला और एक पुरुष शराब धंधेबाज को दबोचा। चारों के पास से टीम ने 21 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें सकरा थाना क्षेत्र के देदौल बैगन चौक निवासी फूल कुमारी देवी, सबिता देवी, सकरा वाजिद की रीना देवी और समस्तीपुर जिला के बईनी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी दिनेश महतो शामिल है। चारों उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर शहीद एक्सप्रेस से ढोली स्टेशन पर उतरे थे। वहां से गांव की ओर जा रहे थे।

इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने चारों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से शराब बरामद हुई। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावे उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के रामदयालुनगर से देसी शराब के साथ अघोरिया बाजार के अजय कुमार मलिक और आकाश मलिक को पकड़ा। देसी और विदेशी शराब के साथ बोचहां थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से अरुण कुमार, सिकंदरपुर आंबेडकर नगर से अजय चौधरी, कांटी के दामोदरपुर से राहुल कुमार, देवरिया सब्जी मंडी से विपिन कुमार और देवरिया कोठी से दीपक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।