ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर सात निश्चय योजना में 33वें पायदान पर

मुजफ्फरपुर सात निश्चय योजना में 33वें पायदान पर

सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। कई योजनाओं में अपेक्षाकृत पिछड़ा समझे जाने वाले जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, तो राज्य की राजधानी पटना...

मुजफ्फरपुर सात निश्चय योजना में 33वें पायदान पर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 28 Aug 2018 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना में जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। कई योजनाओं में अपेक्षाकृत पिछड़ा समझे जाने वाले जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, तो राज्य की राजधानी पटना किसी भी योजना में टॉप फाइव में भी जगह नहीं पा सकी है। सात निश्चय योजनाओं की ओवरऑल रैंकिंग में पटना 21वें स्थान पर है, जबकि मुजफ्फरपुर फिलहाल 33वें पायदान पर। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अनुश्रवण के लिए बने बिहार विकास मिशन की ओर से हाल में जारी जुलाई माह के आंकड़े से जिलावार रैंकिंग का खुलासा हुआ है।

राज्य सरकार ने यह घोषणा भी कर रखी है कि जिलों में तैनात अधिकारियों का सीआर इसी रैकिंग के आधार पर लिखा जाएगा। इन महत्वपूर्ण योजनाओं में कुछ जिलों ने बेहतर प्रदर्शन कर चौंकाया है, तो कुछ बेहतर व समृद्ध समझे जाने वाले जिलों की रैंकिंग काफी खराब आई है। उदाहरण के लिए नक्सल प्रभावित पिछड़े जिलों में शामिल जमुई शहर में शौचालय निर्माण में राज्य में पहले पायदान पर है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में शौचालय निर्माण में रोहतास को पहला स्थान मिला है। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सहायता पहुंचाने को बनी योजना स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नालंदा टॉप पर है। जबकि युवाओं को पढ़ाई के बाद रोजगार मिलने के क्रम में दी जाने वाली सहायता भत्ता के भुगतान में शिवहर राज्य में टॉप पर है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के लिए बनी कुशल युवा प्रोग्राम में भी रोहतास टॉप पर है, जबकि हर घर बिजली पहुंचाने के मामले में नवादा राज्य में अव्वल है। हर घर नल का जल (ग्रामीण) पहुंचाने में भी नालंदा टॉप पर है, जबकि शहरी क्षेत्र में हर घर बिजली पहुंचाने में नवादा ने बाजी मारी है। घर तक पक्की गली-नाली योजना (ग्रामीण) में भी जमुई पहले स्थान पर है। जबकि शहरी क्षेत्र में बक्सर ने टॉपर है।

सात निश्चय योजना में जिलों की रैंकिंग

जिला रैंकिंग प्राप्तांक

नालंदा 1 68.72

रोहतास 2 66.36

शेखपुरा 3 66.27

सीतामढ़ी 4 62.72

भागलपुर 11 52.97

गया 13 52.30

शिवहर 20 50.38

पटना 21 50.00

दरभंगा 22 49.87

पू. चंपारण 23 49.77

प. चंपारण 24 49.73

मधुबनी 25 49.73

पूर्णिया 28 49.53

वैशाली 31 48.25

मुजफ्फरपुर 33 47.95

समस्तीपुर 37 47.41

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें