परीक्षा में पास छात्रों का रिजल्ट टीआर में कर दिया पेंडिंग
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के लगभग एक हजार स्नातक छात्र परीक्षा में पास हो गए हैं, लेकिन उनका रिजल्ट टेबुलेशन रजिस्टर में पेंडिंग है। इस कारण छात्रों को अंकपत्र और डिग्री नहीं मिल रही है। छात्रों ने कई...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के स्नातक के लगभग एक हजार छात्र परीक्षा में पास कर गये हैं, लेकिन टेबुलेशन रजिस्टर में उनका रिजल्ट पेंडिंग है। रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से छात्रों को अंकपत्र और डिग्री नहीं मिल रही है। छात्र कॉलेज से लेकर विवि तक चक्कर लगा रहे हैं। जिन छात्रों का रिजल्ट टेबुलेशन रजिस्टर में पेंडिंग है, वे सत्र 2017 से 2022 तक के हैं। टेबुलेटर की गलती से इन छात्रों का रिजल्ट टीआर में नहीं सुधरा है। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट सुधार के लिए कई बार वह आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से छात्र नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार का कहना है कि सभी पेंडिंग को क्लीयर किया जा रहा है। पेंडिंग क्लीयर करानेवाले छात्रों का कहना है कि उनका रिजल्ट पहले पेंडिंग था, बाद में रिजल्ट क्लीयर हुआ, लेकिन टीआर में रिजल्ट नहीं सुधारा गया। इस कारण उनका रिजल्ट अभी भी फंसा हुआ है। इस पांच साल में सरकारी से लेकर प्राइवेट तक में कई नौकरियों के अवसर आये, लेकिन रिजल्ट क्लीयर नहीं होने से वह आवेदन नहीं कर सके। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि सभी पेंडिंग रिजल्ट को ठीक कराया जा रहा है। छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




