सर्वोदय ग्राम कन्हौली में कल से होगी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा
मुजफ्फरपुर में 8 से 16 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन होगा। छोटे बापू महाराज प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक कथा वाचन करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि यह कथा समाज में आध्यात्मिक...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला खादी ग्रामोद्योग संघ सर्वोदय ग्राम कन्हौली में आठ से 16 सितंबर तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसमें अध्योध्या धाम के कथा वाचक छोटे बापू महाराज प्रतिदिन शाम छह से बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा वाचन करेंगे। शनिवार को आयोजन समिति की बैठक में इसकी जानकारी दी गई। बैठक में सियाराम शरण, अध्यक्ष विजय कुमार, संरक्षक योगेश प्रसाद सिंह, सचिव धर्मवीर कुमार एवं वीरेंद्र सिंह सर्वोदयी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि यह कथा महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का कार्य करेगा। समिति सदस्य धर्मवीर कुमार ने कहा कि पितृपक्ष के शुभारंभ के अवसर पर यह आयोजन विशेष महत्व रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




