Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMurder of Kajal Kumari in Rural India In-Laws Flee After Alleged Dowry Demands

करजा में महिला की गला दबाकर हत्या, छह पर केस

मड़वन के रूपवारा गांव में 25 वर्षीय काजल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। दहेज की मांग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 3 Sep 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
करजा में महिला की गला दबाकर हत्या, छह पर केस

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रूपवारा गांव में बुधवार को काजल कुमारी (25) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं। सूचना पर दारोगा श्वेता कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मामले को लेकर कांटी थाने के भेरियाही सलौना निवासी विदेशी राम ने करजा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें दामाद संजीत कुमार, ससुर नगीना राय, सास सुमित्रा देवी, भैंसुर रंजीत कुमार, गोतनी नीतू देवी और ननद प्रीति कुमारी व सुषमा कुमारी को आरोपित किया है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को पुत्री की संजीत कुमार से शादी कराई थी। बताया कि दहेज में बाइक व दो लाख रुपये की लगातार मांग की जा रही थी। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। छानबीन की जा रही है।