करजा में महिला की गला दबाकर हत्या, छह पर केस
मड़वन के रूपवारा गांव में 25 वर्षीय काजल कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। दहेज की मांग को...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के रूपवारा गांव में बुधवार को काजल कुमारी (25) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हैं। सूचना पर दारोगा श्वेता कुमारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। मामले को लेकर कांटी थाने के भेरियाही सलौना निवासी विदेशी राम ने करजा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें दामाद संजीत कुमार, ससुर नगीना राय, सास सुमित्रा देवी, भैंसुर रंजीत कुमार, गोतनी नीतू देवी और ननद प्रीति कुमारी व सुषमा कुमारी को आरोपित किया है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि 15 अप्रैल को पुत्री की संजीत कुमार से शादी कराई थी। बताया कि दहेज में बाइक व दो लाख रुपये की लगातार मांग की जा रही थी। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। छानबीन की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




