ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअतिक्रमण हटाकर शहर को चकाचक करने के दावा में जुटा निगम

अतिक्रमण हटाकर शहर को चकाचक करने के दावा में जुटा निगम

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में लगातार चौथे दिन शनिवार को मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे तोड़ी गयी दुकानों का मलवा हटाया गया। वहीं मोतीझील में नगर थाना व मेन रोड, धर्मशाला रोड में सवा सौ खोमंचा व फुटपाथ,...

अतिक्रमण हटाकर शहर को चकाचक करने के दावा में जुटा निगम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 13 Jan 2018 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में लगातार चौथे दिन शनिवार को मोतीझील फ्लाइओवर के नीचे तोड़ी गयी दुकानों का मलवा हटाया गया। वहीं मोतीझील में नगर थाना व मेन रोड, धर्मशाला रोड में सवा सौ खोमंचा व फुटपाथ, नाले पर बनी अवैध दुकानों को खाली करा दिया गया। इस तीन दिन की कार्रवाई में कुल 49 दुकानों को बुलडोजर से ढाया गया है। दुकानों को तोड़ने का काम देर शाम तक चला। कार्रवाई के दौरान निगम के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे। निगम के विधि शाखा प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि दुकानों का मलवा हटा दिया गया है। इंजीनियरिंग विभाग अपनी देख रेख में फ्लाइओवर के नीचे की सड़कों को समतल कर दिया है। मौके पर डीसीएलआर पूर्वी शाहजहां, मजिस्ट्रेट शीला रानी समेत निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें