नगर आयुक्त ने जलकार्य योजनाओं के ठेकेदारों को दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अगले 20 दिनों में शहर में करीब आठ हजार घरों में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
अगले 20 दिनों में शहर में करीब आठ हजार घरों में पानी सप्लाई का कनेक्शन देने का लक्ष्य है। गर्मी की शुरुआत में ही नल-जल की अधूरी योजना पूरी कर हर घर में पानी का कनेक्शन देने का निर्देश जारी किया गया है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा है कि प्रत्येक घरों में कनेक्शन देकर पानी सप्लाई शुरू नहीं की गई तो लेट फाइन के रूप में 10 प्रतिशत ठेकेदारों के बिल से कटौती की जायेगी।
नगर निगम क्षेत्र में 38 हजार घरों को पानी कनेक्शन देना है। इनमें करीब 30 हजार घरों में पानी कनेक्शन दिये जाने की रिपोर्ट जलकार्य शाखा के इंजीनियरो ने सौंपी है। अभी आठ हजार घरों में पानी कनेक्शन देना शेष है। कई जगहों पर अब तक पानी का पाइप नहीं लगा है। कहीं पाइप लगा भी है तो वहां मोटर पंप से कनेक्शन नहीं जुड़ा है। ऐसे में इस गर्मी में भी बड़ी संख्या में लोगों को पानी पर संकट रहेगा। शहर में परेशानी है कि मई और जून में बूढ़ी गंडक नदी किनारे के वार्डों में तेजी से भूजल स्तर नीचे खिसक जाता है। ऐसे में सबमर्सिबल पंप के आसपास के साधारण चापाकल गर्मी में सूख जाते हैं। उन जगहों पर नगर निगम के सप्लाई पानी की ही आस रहती है। कई वार्ड व मोहल्ले ऐसे हैं, जहां तीन साल पहले पंप और पाइप लगाने का टेंडर निकला, लेकिन नगर निगम अब तक काम पूरा नहीं करा पाया है।
रोड-नाले के लिए जगह-जगह खुदाई से टूट रहे पाइप :
शहर में बड़े पैमाने पर रोड व नाले के लिए खुदाई की गई है। इससे नगर निगम के पानी सप्लाई के पाइप फूट जा रहे हैं। इससे पानी सप्लाई ठप हो जा रही है। तिलक मैदान रोड, ब्रह्मपुरा, मिठनपुरा गौशाला रोड आदि जगहों पर रोड नाला की खुदाई में पाइप क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
हर दिन औसतन 12 लीकेज, जिसे बनाने के लिए छह टीम :
गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत के बीच नगर निगम के पाइप में लीकेज की शिकायत भी बढ़ जाती है। औसतन हर दिन 10 से 12 जगहों पर पाइप के मेन सप्लाई पाइप में लीकेज की शिकायत दर्ज की जाती है। इसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने पाइप लीकेज ठीक करने के लिए छह टीम बनाई है। जिसमें लेबर व प्लंबर सिहत 18 कारीगर शामिल हैं।
नाले में लीकेज खोजने में लग जा रहे दो से तीन दिन :
शहर में पानी सप्लाई के पाइप मेन नाला से होकर निकला है। नाला के अंदर से गुजरे पाइप में लीकेज होने पर इसे खोजने में ही नगर निगम जलकार्य इंस्पेक्टर को दो से तीन दिन लग जाते हैं। ऐसे में आस पास के मोहल्लों में सप्लाई का पानी गंदा मिलता है। इसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने पाइप लाइन के नक्शे और मेन चाभी को दुरुस्त करने की हिदायत दी है। ताकि लीकेज को ठीक कराने तक मेन चाबी बंद कर गंदा पानी सप्लाई को रोका जा सके।
