मुजफ्फरपुर। हि.प्र.
करबला स्थित हजरत मौलाना फरमान अली की मजार व मस्जिद की देखरेख के लिए सिकंदर खां उर्फ डब्लू को मुजाविर मनोनीत किया गया है। इस संबंध में खोदाजी बेगम वक्फ स्टेट के प्रबंधक मिर्जा मेहदी अब्बास ने डीएम को पत्र लिखकर सूचना दी है। प्रबंधक ने बताया कि मजार पर चढ़ावे में कीमती सामान भी आते हैं। सुरक्षा के मद्देनजर व श्रद्धालुओं की मदद के लिए सिकंदर खां को देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी सूचना मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड पटना, एसडीओ पूर्वी व नगर थानाध्यक्ष को भी दी गई है।