मीनापुर में 24 किमी की तीन सड़कों की सांसद ने रखी आधारशिला
फोटो मीनापुर। मीनापुर में प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना फेज-3 का काम शुरू हो...

मीनापुर। मीनापुर में प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना फेज-3 का काम शुरू हो गया है। इस योजना के तहत शुक्रवार को सांसद वीणा देवी ने प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की आधारशिला रखी है। इसमें 7.10 करोड़ की लागत से कोदरिया घाट से खरारू भाया बनघारा की 10.55 किलोमीटर सड़क शामिल है। इसके अतिरिक्त 3.67 करोड़ रुपये की लागत से खरहर पथ से राघोपुर भाया बहबल बाजार तक 5.8 किलोमीटर और 5 करोड़ रुपये की लागत से सिवाईपट्टी से घोसौत अस्पताल तक 8.15 किलोमीटर लम्बी सड़क निर्माण की योजना है। शिलान्यास के मौके पर विधानसभा के सचेतक सह विधायक मुन्ना यादव, बीजेपी नेता अजय कुमार, प्रमुख शगुप्ता नाजनी, उपप्रमुख चिंता देवी, जिला पार्षद हिमांशू गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, भरत राय मौजूद थे।
