बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड में बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो
बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड में यात्री बस समेत अनियंत्रित बड़े वाहनों के परिचालन से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही...
कांटी। बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड में यात्री बस समेत अनियंत्रित बड़े वाहनों के परिचालन से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है। शनिवार को हुए हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एकबार फिर पुरानी मोतिहारी रोड में यात्री बस, ट्रक समेत भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में कांटी सीओ को घटनास्थल पर लोगों ने आवेदन दिया।
हादसे में साहिल कुमार की मौत हो गई थी। साहिल के पिता संजीत कुमार तिवारी, पंडित शंभूनाथ चौबे, सरपंच प्रभु साह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह, अधिवक्ता अरुण कुमार पांडेय ने जिला प्रशासन से शनि मंदिर के पास ओवरहेड बैरियर लगाने व सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।