ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबकरी चराने के विवाद में मां-बेटे को पीटा, एफआईआर

बकरी चराने के विवाद में मां-बेटे को पीटा, एफआईआर

सदर थाना के मधुबनी गांव में बकरी चराने के विवाद में कुछ लोगों ने मां और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में महिला रीना देवी ने एफआईआर करायी है। उसने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अमित कुमार...

बकरी चराने के विवाद में मां-बेटे को पीटा, एफआईआर
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 16 Jul 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना के मधुबनी गांव में बकरी चराने के विवाद में कुछ लोगों ने मां और बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में महिला रीना देवी ने एफआईआर करायी है। उसने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अमित कुमार गांव में ही बकरी चराने गया था। इस दौरान अवधेश राय, महेश राय, राजेश कुमार, राजा कुमार वहां पहुंच कर बकरी चराने से मना करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की। अमित के गाली देने के विरोध करने पर सभी आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी। बेटे को बचाने पहुंचनी तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की। गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया। सदर थाने के प्रभारी थानेदार मनोज कुमार देव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें