बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के दौरान शुक्रवार सुबह नया टोला निवासी शिक्षिका रानी कुमारी व उनकी बेटी पूजा के गले से सोने की चेन किसी ने उड़ा ली। पूजा ने चलाकी दिखाते हुए अपनी चेन महिला पॉकेटमारों के हाथ से छीन ली। लेकिन, दूसरी चेन नहीं मिल पायी। इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने चेन उड़ाने के आरोप में एक महिला व उसकी बेटी की पिटाई कर दी।
इसके बाद पीड़ित शिक्षिका दोनों आरोपित को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ के दौरान दोनों ने बदल-बदल कर पुलिस को अपना नाम-पता बताया। बाद में महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उनकी तलाशी भी ली गई। लेकिन, चेन बरामद नहीं हो पायी। मामले में पीड़ित शिक्षिका ने थाने में शिकायत की है। थानेदार ओमप्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। लेकिन, हिरासत में ली गई दोनों महिला के चेन उड़ाने का काई प्रमाण नहीं मिला है। दोनों वैशाली जिले की रहने वाली बतायी जा रही हैं। उनका सत्यापन किया जा रहा है।