मिथिला एक्सप्रेस से चोरी कर भाग रही महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोद में दूधमुंहा बच्चा और काम ट्रेन में चोरी। महिला चोर

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोद में दूधमुंहा बच्चा और काम ट्रेन में चोरी। महिला चोर पहली वैद्य (बर्धमान, पश्चिम बंगाल) की यह चाल जंक्शन पर उस समय फेल हो गई, जब वह रंगेहाथ आरपीएफ दस्ते के हत्थे चढ़ गई। दरअसल, बुधवार की दोपहर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस की जेनरल बोगी में यात्रियों ने चोरी को लेकर शोर मचाया। मौके पर दल-बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने संदिग्ध महिला चोर को बोगी से भागते देखा। फिर पकड़कर तलाशी लेने पर चुराए गए मोबाइल समेत 30 हजार से अधिक के कीमती सामान मिले। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।