ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनवोदय प्रवेश परीक्षा में मुशहरी से सर्वाधिक बच्चे शामिल

नवोदय प्रवेश परीक्षा में मुशहरी से सर्वाधिक बच्चे शामिल

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शनिवार को मुशहरी ग्रामीण से सबसे अधिक बच्चे शामिल हुए। जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट समेत आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। साढ़े 11 बजे से आयोजित परीक्षा में 10:45 बजे...

नवोदय प्रवेश परीक्षा में मुशहरी से सर्वाधिक बच्चे शामिल
मुजफ्फरपुर | वरीय संवाददाताSun, 12 Jan 2020 01:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में शनिवार को मुशहरी ग्रामीण से सबसे अधिक बच्चे शामिल हुए। जिला स्कूल, बीबी कॉलेजिएट समेत आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। साढ़े 11 बजे से आयोजित परीक्षा में 10:45 बजे से परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।  एक केन्द्र पर तीन-चार प्रखंडों का केन्द्र बनाया गया था। सभी केन्द्रों पर 151 वीक्षक थे। कक्षा छह में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। दो घंटे की परीक्षा में मानसिक योग्यता, गणित और भाषा से सवाल पूछे गए। पांचवीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे गये थे। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर समेत अन्य अधिकारियों ने मॉनिटरिंग की। मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट जारी होगा। नवोदय के प्राचार्य सुचित कुमार ने बताया कि 2931 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 2475 शामिल हुए। 80 सीटों पर नामांकन होना है।

परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी
मुशहरी ग्रामीण: 498, मुशहरी शहरी: 175, कुढ़नी: 286, मोतीपुर: 250, सकरा: 206, सरैया: 186, मीनापुर: 182, साहेबगंज: 170, कांटी: 131, मुरौल: 117, कटरा: 113, मड़वन: 108, गायघाट: 107, औराई-1: 59
औराई-2: 85, बोचहां: 73, बंदरा:70,  पारू 170 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें