ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपरीक्षा के लिए एक से अधिक प्रश्नों के सेट होंगे तैयार

परीक्षा के लिए एक से अधिक प्रश्नों के सेट होंगे तैयार

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नों के एक से अधिक सेट तैयार किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों को बैठाये जाने के कारण ऐसी स्थिति...

परीक्षा के लिए एक से अधिक प्रश्नों के सेट होंगे तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 10 Jul 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्नों के एक से अधिक सेट तैयार किए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों को बैठाये जाने के कारण ऐसी स्थिति बनेगी। परीक्षा हॉल में एक बेंच गैप कर परीक्षार्थियों को बैठाना है। इसके कारण जिन विषयों में छात्रों की संख्या अधिक है उसे दो शिफ्ट में किया जा सकता है। इसके कारण प्रश्नों के सेट की संख्या बढ़ायी जाएगी। दरअसल, दो घंटे की परीक्षा होने जा रही है। ऐसे में एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी। विवि का प्रयास होगा एक शिफ्ट में एक विषय के सभी छात्रों की परीक्षा करा ली जाए। लेकिन इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे विषयों में छात्रों की संख्या 13 हजार के पार हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग के कारण एक शिफ्ट में इनकी परीक्षा लेना आसान नहीं होगा। वहीं परीक्षाओं के विषयों के ग्रुपों को बढ़ाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जो परीक्षा दो सप्ताह तक चलती है वह तीन सप्ताह तक खींच सकती है। विवि को परीक्षाओं को लेकर राजभवन की गाइडलाइन का इंतजार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें