Monthly Poetry Conference and Mushaira Organized by Natwar Literary Council in Muzaffarpur मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMonthly Poetry Conference and Mushaira Organized by Natwar Literary Council in Muzaffarpur

मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

मुजफ्फरपुर में नटवर साहित्य परिषद द्वारा मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के गीत से हुई। कवियों ने विभिन्न रचनाएं प्रस्तुत की, जिसमें डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 29 Dec 2024 06:47 PM
share Share
Follow Us on
मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट के सभागार में रविवार को नटवर साहित्य परिषद की ओर से मासिक कवि सम्मेलन सह मुशायरे का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के गीत से की गई। इसके बाद कवि डॉ. विजय शंकर मिश्र ने हम न रहेंगे तुम न रहोगे, कर्मों का संगीत रहेगा...कविता सुनाई। शायर डॉ. नर्मदेश्वर मुजफ्फरपुरी ने-खेतों में जूझते किसान को क्या पता, कैसा होता है नववर्ष सुनाया।

कार्यक्रम में डॉ. हरि किशोर प्र. सिंह, शायर महफूज आरिफ, अंजनी कुमार पाठक, प्रमोद नारायण मिश्र, डॉ. जगदीश शर्मा, अशोक भारती, सत्येन्द्र कुमार सत्येन, उषा किरण श्रीवास्तव, डॉ. संगीता सागर, अरुण कुमार तुलसी, सुमन कुमार मिश्र, नरेन्द्र मिश्र, मोहन कुमार सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, उमेश राज, सदैव सौरभ, विवेक कुमार सिंह, राजीवेन्द्र किशोर, मुन्नी चौधरी, चिराग पोद्दार, निशांत पप्पू, सुरेन्द्र कुमार, रणवीर, अभिमन्यू आदि की रचनाएं सराही गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।