मौसम : रुक-रुक कर होती रही बारिश, तापमान में और गिरावट
दिन भर रुक-रुक कर जारी बारिश से मंगलवार को तापमान में और गिरावट आई। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री तक लुढ़क गया।

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिन भर रुक-रुक कर जारी बारिश से मंगलवार को तापमान में और गिरावट आई। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री तक लुढ़क गया और न्यूनतम तापमान में 23.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 10 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड की गई। लौटते मानसून की सक्रियता से पूरे सप्ताह बारिश होते रहने की संभावना है। 21 सितंबर तक मध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस पूरे सप्ताह बारिश की संभावना तो है, लेकिन वर्षापात की दर असमान रह सकती है। कहीं मध्यम से तेज तो कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं।
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। इस बीच लगातार चौथे दिन मंगलवार को मौसम बदला रहा। बारिश से अधिकतम सामान्य से 4.1 डिग्री नीचे 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सामान्य से 2 डिग्री कम 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की औसत मात्रा एक बार फिर से बढ़कर 90 प्रतिशत पर पहुंच गई। दिन भर 10 किमी प्रतिघंटा की गति से पुरवा हवा चलती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




