कॉलेजों में कितनी हुई कक्षाएं, अब रखी जायेगी नजर
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के कॉलेजों में कक्षाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। विवि प्रशासन सभी कॉलेजों से कक्षाओं का रूटीन और शिक्षकों की जानकारी मांगेगा। हर महीने कॉलेज के रूटीन की समीक्षा होगी। उच्च शिक्षा...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कॉलेजों में कितनी कक्षाएं हुईं, इसपर विवि प्रशासन नजर रखेगा। विवि प्रशासन कॉलेजों में पढ़ाई की मॉनिटरिंग करने की तैयारी करने जा रहा है। इसको लेकर सभी कॉलेजों से उनकी कक्षाओं का रूटीन मांगा है। इसके अलावा कॉलेजों को यह भी बताना होगा कि उनके यहां किस दिन, किस शिक्षक ने, कौन सी कक्षा ली। कॉलेजों को अपने यहां होने वाली सारी पढ़ाई का ब्योरा विवि के पास भेजना होगा। सूत्रों ने बताया कि कॉलेजों को यह भी बताना होगा कि एमजेसी और एमआईसी की कितनी कक्षाएं चलीं। किस विषय में शिक्षक नहीं होने से कक्षाएं नहीं चल रही हैं।
हर महीने कॉलेज के रूटीन की समीक्षा होगी। पिछले दिनों उच्च शिक्षा निदेशालय ने भी कॉलेजों में कक्षाएं कैसे चल रही हैं, इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा था। सभी विश्वविद्यालयों से इसकी रिपोर्ट मांगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




