ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरटिड्डी दल के आक्रमण रोकने के लिए मुशहरी में मॉक ड्रिल

टिड्डी दल के आक्रमण रोकने के लिए मुशहरी में मॉक ड्रिल

टिड्डी दल के आक्रमण रोकने के लिए मुशहरी में मॉक ड्रिल

टिड्डी दल के आक्रमण रोकने के लिए मुशहरी में मॉक ड्रिल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 30 Jun 2020 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चंपारण में टिड्डी दल के आक्रमण को रोकने के लिए कृषि विभाग की ओर से चले ऑपरेशन के बाद टिड्डी दल दो भागों में बांट गया है। एक दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और आसपास के इलाके में है। दूसरा दल बिहार के जहानाबाद की ओर देखा गया है। टिड्डी को लेकर मुजफ्फरपुर में भी अलर्ट जारी है। जिले में अगर टिड‌्डी का आक्रमण हो तो इससे निपटने को लेकर मंगलवार को कृषि विभाग की ओर से मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल का आयोजन मुशहरी स्थित उद्यान विभाग के नर्सरी में किया गया। इस दौरान फलदार वृक्ष व फसलों पर छिड़काव किया गया। किसानों और कृषि कर्मियों को बताया गया कि अगर टिड्डी दल का हमला किसी क्षेत्र में हो जाए तो उसे भगाने के लिए छिड़काव के साथ और क्या उपाय करने चाहिए। किसानों और कर्मियों को टिड्डी के गतिविधि और छिड़काव का तरीका बताया गया। पौधा संरक्षण अधिकारी राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि टिड्डी का खतरा मुजफ्फरपुर जिले में नहीं देखा जा रहा है। लेकिन विभाग हर स्तर पर सतर्क है। मौके पर जिला कृषि अधिक डॉ केके वर्मा, पौधा संरक्षण अधिक राधेश्याम गुप्ता समेत कृषि विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी और किसान उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें