अवध एक्सप्रेस से कूदकर भाग रहा मोबाइल चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के जंक्शन पर अवध एक्सप्रेस से कूदकर भाग रहे मोबाइल चोर मो. इरफान को आरपीएफ ने पकड़ा। उसके पास से 25 हजार रुपये की मोबाइल बरामद हुई। उसने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारी। इरफान...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर अवध एक्सप्रेस (नंबर 19038) से कूदकर भाग रहे मोबाइल चोर माड़ीपुर निवासी मो. इरफान को आरपीएफ ने शुक्रवार को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 25 हजार रुपये कीमती की मोबाइल बरामद हुई। पूछने पर आरोपित ने ट्रेन में मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकारी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर गठित क्यूआरटी ने जांच के क्रम में अवध एक्सप्रेस के खुलते ही जनरल बोगी से कूदकर भाग रहे संदिग्ध को देखा। उसे खदेड़ कर पकड़ा गया। बताया कि शातिर इरफान को पूर्व में भी दो बार रेल पुलिस व काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।