ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोतीपुर में जमीन विवाद में किसान को पीटा, मांगी रंगदारी

मोतीपुर में जमीन विवाद में किसान को पीटा, मांगी रंगदारी

थाना के नरियार गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दर्जन लोगों ने किसान की पिटाई कर दी। साथ ही उसके पास से रुपये व सोने की चेन छीन ली। यही नहीं, उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और हवाई फायरिंग...

मोतीपुर में जमीन विवाद में किसान को पीटा, मांगी रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 23 Dec 2017 07:17 PM
ऐप पर पढ़ें

थाना के नरियार गांव में जमीन विवाद को लेकर एक दर्जन लोगों ने किसान की पिटाई कर दी। साथ ही उसके पास से रुपये व सोने की चेन छीन ली। यही नहीं, उससे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। पीड़ित गांव निवासी किसान सचिन उर्फ भानू ने शनिवार को 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आरोप लगाया कि वह अपने भाइयों के साथ गुरुवार को जमीन की पैमाइस करा रहा था। इस बीच सभी आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए कार्य को रोक दिया। विरोध करने पर सभी ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसके पास से बारह सौ रुपये नकद व गले से सोने की चेन छीन ली। साथ ही धमकी दी कि अगर जमीन की नापी करानी है तो पांच लाख रुपये की रंगदारी में देनी होगी। इसके बाद वे हवा में फायर करते हुए भाग निकले। थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने फायरिंग की बात से इंकार किया। बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें