Mithlesh Kumar Advocates Responsible Revenue Use for Development in Muzaffarpur जनता के राजस्व का करें सदुपयोग : मिथिलेश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMithlesh Kumar Advocates Responsible Revenue Use for Development in Muzaffarpur

जनता के राजस्व का करें सदुपयोग : मिथिलेश

मुजफ्फरपुर में, सीतामढ़ी नगर विधायक मिथलेश कुमार ने कहा कि जनराजस्व से सरकारी कामकाज चलता है और सभी को ईमानदारी से काम करना चाहिए। उन्होंने एनडीए सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की और अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 12 Sep 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
जनता के राजस्व का करें सदुपयोग : मिथिलेश

मुजफ्फरपुर, हिप्र। सीतामढ़ी नगर विधायक व विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प समिति के कार्यकारी सभापति मिथलेश कुमार ने कहा है कि जनता के राजस्व से विभाग चलता है। इसी से जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन तथा अन्य सुविधाएं मिलती हैं। सभी ईमानदारी से काम करें और जनता से मिले राजस्व का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ईमानदारी से विकास करने को कृतसंकल्पित है। मिथलेश कुमार शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

उनके मार्गदर्शन में विकास के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ रहा है। मुजफ्फरपुर में अधिकारियों से उनके विभागों की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली गई है। समिति के सदस्य कार्यस्थल पर जाकर उसकी जांच करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी विभागों के काम की जानकारी व गुणवत्ता रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य रूपौली विधायक शंकर सिंह, डॉ. साकेत शुभम ठाकुर व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।