मुजफ्फरपुर। व. सं.
रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस में मंगलवार को यात्रियों की भीड़ होने से प्लेटफॉर्म एक पर अफरातफरी मची रही। ट्रेन के पहुंचते ही सवार होने के लिए यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। इससे यात्रियों को अपने कोच तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्हें कोच खोजने में इसलिए भी परेशानी हुई, क्योंकि जंक्शन का कोच इंडिकेटर काम नहीं कर रहा है। ट्रेन खुलने पर कई यात्री दूसरे कोच में सवार हो गए। परिचालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सुबह दस बजे के बाद मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इस ट्रेन में छात्र और विक्रेता भी सवार होते हैं। इसलिए ट्रेन में इतनी भीड़ हो जाती है।