MIT Honors Top Students in GATE Mock Test 2 0 गेट मॉक टेस्ट में सफल छात्रों का सम्मान, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Honors Top Students in GATE Mock Test 2 0

गेट मॉक टेस्ट में सफल छात्रों का सम्मान

मुजफ्फरपुर में एमआईटी ने शनिवार को गेट मॉक टेस्ट 2.0 में चार छात्रों को सम्मानित किया। सुधांशु रंजन द्विवेदी को प्रथम पुरस्कार मिला, कुंदन कुमार को द्वितीय पुरस्कार और अभिषेक कुमार एवं पंकज कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 1 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
गेट मॉक टेस्ट में सफल छात्रों का सम्मान

मुजफ्फरपुर। एमआईटी में शनिवार को गेट मॉक टेस्ट 2.0 में चार छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार सुधांशु रंजन द्विवेदी, द्वितीय पुरस्कार कुंदन कुमार और तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अभिषेक कुमार और पंकज कुमार को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के गणित के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश कुमार शुक्ला एवं डॉ. जीतेश पति त्रिपाठी ने छात्रों को मोटिवेट किया और गेट परीक्षा में गणित के महत्व को उजागर किया। यांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने विजेताओं को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने हॉयर एजुकेशन में गेट के महत्व को बताया तथा संस्थान में गेट की तैयारी के दौरान छात्रों को हरसंभव सहायता देने की बात कही। प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार वर्मा ने गेट में गणित के महत्व को रेखांकित किया। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. उमर फारूकी ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम के आयोजन में एमआईटी के हॉयर एजुकेशन ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर गणित के सहायक प्राध्यापक प्रो. अतुल कुमार गुप्ता, डॉ. शिवालिका सक्सेना एवं अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉ. शैलबाला उपस्थिति थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।