Missing Textile Businessman Case FIR Filed Against Wife in Muzaffarpur लापता कपड़ा व्यवसायी के भाई ने कराई एफआईआर, पत्नी की प्रताड़ना से था तंग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMissing Textile Businessman Case FIR Filed Against Wife in Muzaffarpur

लापता कपड़ा व्यवसायी के भाई ने कराई एफआईआर, पत्नी की प्रताड़ना से था तंग

मुजफ्फरपुर में कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार पांच दिनों से लापता हैं। उनके बड़े भाई सुधीर कुमार सिन्हा ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पंकज की पत्नी से अब तक पूछताछ नहीं की गई है। पंकज का एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on
लापता कपड़ा व्यवसायी के भाई ने कराई एफआईआर, पत्नी की प्रताड़ना से था तंग

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार के पांच दिनों से लापता मामले में काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। केस का आईओ दारोगा एसबी पासवान को बनाया गया है। एफआईआर में कपड़ा व्यवसायी के बड़े भाई सुधीर कुमार सिन्हा ने पंकज की पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, अबतक व्यवसायी की पत्नी से पूछताछ नहीं की गई है।

एफआईआर में सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया है कि पंकज अतरदह कच्ची पक्की इलाके में रहता था। 25 दिसंबर को पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह पूरे दिन अघोरिया बाजार स्थित दुकान पर ही था। देर शाम दुकान बंदकर उनके घर पर गया था, जहां उनकी बेटी को दुकान की चाबी देकर चला गया। इसके बाद से वह लापता है। 28 दिसंबर को दुकान की चाबी लेकर उसकी दुकान खोली तो दराज से एक मोबाइल और एक पन्ने का नोट मिला। नोट पढ़ने पर पता चला कि वह पारिवारिक जीवन से तंग आकर आत्महत्या करने निकला है।

छह माह से अलग रह रहे थे दोनों भाई :

आवेदन में बताया गया है सुधीर सिन्हा और पंकज कुमार करीब छह माह पूर्व एक ही मकान में अतरदह में रहते थे। लगातार लड़ाई-झगड़े से उबकर वह रामयालुनगर-अघोरिया बाजार स्थित एक फ्लैट में रहने लगे। इसके अलावा सुधीर ने पंकज की पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इधर, थानेदार रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।