Missing Teen Rescued in Muzaffarpur Suspect on the Run तीन दिन से लापता किशोरी पानापुर करियात इलाके से बरामद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMissing Teen Rescued in Muzaffarpur Suspect on the Run

तीन दिन से लापता किशोरी पानापुर करियात इलाके से बरामद

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से लापता किशोरी को पानापुर करियात इलाके से बरामद किया गया। वह तीन दिनों से लापता थी और उसके पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। एक युवक पर अपहरण का आरोप था। किशोरी को बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 March 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन से लापता किशोरी पानापुर करियात इलाके से बरामद

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से लापता किशोरी को पानापुर करियात इलाके से बरामद किया गया है। वह बीते तीन दिनों से लापता थी। इस संबंध में उसके पिता ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें एक युवक को नामजद किया था। उसपर बहला फुसलाकर अपहरण का आरोप लगाया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच पता चला कि लापता किशोरी पानापुर करियात इलाके में देखी गई है। इसके बाद उसे वहां से बरामद किया गया। हालांकि, आरोपित वहां से भाग निकला। बुधवार को पुलिस ने उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद उसे घरवालों को सौंप दिया। केस की आईओ ब्यूटी कुमारी ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।