Missing Student Case 10th Grader Roshan Kumar Disappears Mysteriously from Muzaffarpur छह युवकों पर 10वीं के छात्र को गायब करने का आरोप, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMissing Student Case 10th Grader Roshan Kumar Disappears Mysteriously from Muzaffarpur

छह युवकों पर 10वीं के छात्र को गायब करने का आरोप

मुजफ्फरपुर के मणिका विशुनपुर चांद निवासी 10वीं के छात्र रोशन कुमार 18 जून से लापता हैं। उनका साइकिल संदिग्ध हालात में मिला है। पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें स्थानीय युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 24 June 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
छह युवकों पर 10वीं के छात्र को गायब करने का आरोप

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर थाना क्षेत्र से मुशहरी थाना क्षेत्र के मणिका विशुनपुर चांद निवासी 10वीं का छात्र रोशन कुमार उर्फ भोला 18 जून से रहस्यमय ढंग से लापता है। उसका साइकिल संदिग्ध परिस्थिति में मिला है। छात्र के पिता चंदन राम ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। रोशन कुमार भिखनपुर कोठी क्षेत्र में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई करता था। लापता होने पर उसके पिता ने भिखनपुर व आसपास गांव के आधा दर्जन युवकों को नामजद आरोपित बनाते हुए अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि आरोपितों का जुड़ाव स्मैकियर गिरोह से है, जो अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।

चंदन ने पुलिस को बताया है कि भिखनपुर स्थित तीन तल्ला मुर्गी फॉर्म के पास 18 जून की शाम साढ़े सात बजे रोशन देखा गया था। उसके साथ सोनू, राजू, राजा, संजीव, राहुल व रवि थे। ये सभी स्मैकिया गिरोह से जुड़े हैं। इनके पास से ही रोशन का साइकिल मिला है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि चंदन राम की शिकायत पर दो संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।