ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर24 घंटे में मिला बरियारपुर से गायब बालक

24 घंटे में मिला बरियारपुर से गायब बालक

बरियारपुर गांव से गुरुवार को दोपहर में एक कबाड़ी की दुकान का कर्मी एक सात वर्षीय बालक किशुन कुमार को लेकर ऑटो में बैठाकर गायब हो गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली व शाम तक बालक लौटकर घर नहीं आया...

24 घंटे में मिला बरियारपुर से गायब बालक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 16 Feb 2018 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बरियारपुर गांव से गुरुवार को दोपहर में एक कबाड़ी की दुकान का कर्मी एक सात वर्षीय बालक किशुन कुमार को लेकर ऑटो में बैठाकर गायब हो गया। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली व शाम तक बालक लौटकर घर नहीं आया तब इसकी सूचना बरियारपुर ओपी पुलिस को दी गई। बालक गांव के राम प्रवेश पासवान का पुत्र है। बरियारपुर ओपी प्रभारी ने संदिग्ध कर्मी व कबाड़ी दुकानदार पर बालक को घर वापस लाने का दबाव डाला, तब जाकर 24 घंटे बाद बालक लावारिस हालत में सबहा चौक पर मिला। मां पूनम देवी ने बताया कि जब वह मवेशी के लिए चारा लाने गई थी। इसी बीच कबाड़ी दुकान का कर्मी दरभंगा का लहेरियासराय निवासी रामलगन कुमार सात वर्षीय बेटे किशन कुमार को लेकर ऑटो से गायब हो गया। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया खोजबीन में जब इसकी जानकारी मिली तब पुलिस को सूचना दी गई। बरियारपुर ओपी प्रभारी राम विनय कुमार ने बताया कि बालक पिता की सहमति से कबाड़ी कर्मी के साथ गया था। लेकिन काफी देर उसके नहीं आने पर पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार पर दबाव डाला तो शुक्रवार को दोपहर बाद बालक को बरामद किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें