ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफर्जी आईडी बनाकर छात्रा को कर रहा प्रताड़ित

फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को कर रहा प्रताड़ित

नगर थाना इलाके की एक छात्रा का सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। छात्रा ने मामले में थाने में आवेदन दिया है। साथ ही पुलिस को फर्जी आईडी का स्क्रीन शॉट भी...

फर्जी आईडी बनाकर छात्रा को कर रहा प्रताड़ित
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 23 Jan 2019 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर थाना इलाके की एक छात्रा का सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। छात्रा ने मामले में थाने में आवेदन दिया है। साथ ही पुलिस को फर्जी आईडी का स्क्रीन शॉट भी सौंपा है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की छानबीन में जुटी है। वह अपनी मां के साथ शिकायत करने आई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि पांच साल पूर्व सोशल मीडिया पर उसने अपना अकाउंट बनाया था। कुछ दिनों बाद उसे बंद कर दिया। बीते कुछ दिनों से उसके नाम का फर्जी अकाउंट संचालित हो रहा है। उक्त आईडी में छात्रा की तस्वीर लगी है। उसपर गंदे व अश्लील कॉमेंट भी आ रहे हैं। फर्जी आईडी पर एक-दो घंटे के अंतराल पर नये-नये पोस्ट भी डाले जा रहे हैं। इसमें उसके रिश्तेदारों को टैग किया जा रहा है। इससे वह और उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें