ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसांख्यिकी मंत्रालय ने मांगी भारत वैगन की तीन एकड़ जमीन

सांख्यिकी मंत्रालय ने मांगी भारत वैगन की तीन एकड़ जमीन

सांख्यिकी मंत्रालय ने अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए डीएम से भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी की 15 में से तीन एकड़ जमीन की मांग की है। एनएसएसओ की निदेशक संगीता ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि...

सांख्यिकी मंत्रालय ने मांगी भारत वैगन की तीन एकड़ जमीन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 29 Aug 2017 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सांख्यिकी मंत्रालय ने अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के लिए डीएम से भारत वैगन इंजीनियरिंग कंपनी की 15 में से तीन एकड़ जमीन की मांग की है। एनएसएसओ की निदेशक संगीता ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कंपनी बंद हो चुकी है और जिला प्रशासन ने इसकी जमीन को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र सरकार की इकाई को देने का निर्णय लिया है। इस कारण विभाग को जमीन उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा है कि विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय वर्तमान में अघोरिया बाजार के स्लम क्षेत्र में भाड़े के मकान में चलता है, जबकि विभाग लगातार भवन निर्माण के लिए जमीन खरीदने का निर्देश दे रहा है। इस क्षेत्रीय कार्यालय से मोतिहारी, दरभंगा व पूर्णिया कार्यालय की भी मॉनिटरिंग होती है। यहां विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठते हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व में भी जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया था, लेकिन नहीं मिलने के कारण कार्यालय स्लम एरिया में ही चल रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह डीएम से किया है, ताकि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का भवन बनाया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें