ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसफाई व नाला उड़ाही में देरी पर बिफरे मंत्री उउ

सफाई व नाला उड़ाही में देरी पर बिफरे मंत्री उउ

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सोमवार को सड़क पर कूड़ा डंपिंग और नाला उड़ाही अधूरा होने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने शहर की नारकीय हालत में सुधार के लिए अधिकारियों को चार दिन का अंतिम...

सफाई व नाला उड़ाही में देरी पर बिफरे मंत्री 
उउ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 15 Jun 2020 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सोमवार को सड़क पर कूड़ा डंपिंग और नाला उड़ाही अधूरा होने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने शहर की नारकीय हालत में सुधार के लिए अधिकारियों को चार दिन का अंतिम मौका दिया है। कहा कि शहर में पड़े कूड़े के अंबार को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया और नाले की उड़ाही पूरी नहीं हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने शहर की नारकीय स्थिति के लिए निगम के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि अगर चार दिनों के अंदर शहर में सड़क पर पड़े कूड़े की सफाई नहीं हुई तो जिम्मेदार अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। मंत्री ने निर्देश दिया है कि नगर निगम युद्धस्तर पर शहर में सफाई व्यवस्था एवं नाला उड़ाही को पूरा करे। यह जानकारी सोमवार को मंत्री के आप्त सचिव संजीव कुमार सिंह ने दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें