ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमड़वन में सेचुरेशन को लेकर संदेश जारी, टीका से वंचितों की मांगी सूचना

मड़वन में सेचुरेशन को लेकर संदेश जारी, टीका से वंचितों की मांगी सूचना

मड़वन। एक संवाददाता मुरौल के बाद अब मड़वन प्रखंड को कोविड-19 टीका के पहले

मड़वन में सेचुरेशन को लेकर संदेश जारी, टीका से वंचितों की मांगी सूचना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 28 Oct 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरौल के बाद अब मड़वन प्रखंड को कोविड-19 टीका के पहले डोज से सेचुरेशन धोषित किया जाएगा। इसके पूर्व सिविल सर्जन व अधिकारियों ने ‘मिशन सेचुरेशन मड़वन को लेकर आमलोगों से सूचना मांगी है।

इसका पत्र व सूचना अधिकारियों ने जारी किया है उस पर लिखा है कि मड़वन प्रखंड के 18 से अधिक उम्र वर्ग के लोगों को कोविड-19 के पहले डोज के टीका से आच्छादित कर दिया गया है। यदि आपके संज्ञान में 18 से अधिक उम्र वर्ग के कोई भी व्यक्ति, जो कोविड-19 के टीका के प्रथम डोज से वंचित हैं तो इसकी सूचना आप 29 अक्टूबर तक प्रखंड कार्यालय मड़वन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन, बाल विकास परियोजना कार्यालय मड़वन, जीविका कार्यालय मड़वन में लिखित रूप से दें। इतना ही नहीं सिविल सर्जन ने मड़वन प्रखंड के लिए मोबाइल नंबर 9102606724 पर कॉल कर डिटेल लिखवा देने या इसी व्हाट्सएप नंबर पर डिटेल शेयर कर देने को कहा है। यह भी बताया कि जिनके संबंध में सूचना मिलेगी उन्हें निश्चित रूप से अगले दिन कोविड-19 के टीका से टीकाकृत कर दिया जाएगा। सूचना सीएस डा. विनय शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव मिश्रा, जीविका डीपीएम अनिषा, सीडीपीओ सुधा कुमारी, बीसीएम टप्पू गुप्ता ने संयुक्त रूप से जारी की। मौके पर लेखापाल नरेश लाल सहनी, डब्ल्यूएचओ के एफएम आशुतोष, डीईओ गुड्डू कुमार समेत अन्य थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें