घरेलू प्रसव को शत-प्रतिशत रोकने पर चर्चा
औराई के पंचायत कार्यालय में बीपीआरओ गिरजेश नंदन, बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों ने घरेलू प्रसव को शत-प्रतिशत रोकने के लिए बैठक की। रतवारा पूर्वी, संरहचिया, भलूरा, और डीहजीवर पंचायतों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 30 Dec 2024 09:17 PM
औराई। प्रखंड परिसर स्थित पंचायतीराज कार्यालय में सोमवार को बीपीआरओ गिरजेश नंदन, बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा के साथ पीरामल फाउंडेशन के सैयद नसीरूल होदा, अस्पताल प्रबंधक संजीव कुमार व सीएचओ मुदस्सिर हुसैन बख्शी ने बैठक की। इसमें घरेलू प्रसव को शत-प्रतिशत रोकने पर चर्चा की गई। इस दौरान रतवारा पूर्वी, संरहचिया, भलूरा, डीहजीवर पंचायत में घरेलू प्रसव कराने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने संबंधित पंचायतों के मुखिया से बैठक कर स्थिति का आंकलन करने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।