ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफौजी समस्यायों को लेकर गोबरसही में हुई बैठक, आंदोलन के लिए बनी रणनीति

फौजी समस्यायों को लेकर गोबरसही में हुई बैठक, आंदोलन के लिए बनी रणनीति

फौजियों की समस्या को लेकर रविवार को बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ का गोबरसही शाखा की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक गोबरसही के डुमरी में एक निजी विद्यायल में की गई। इस दौरान कैंटीन, पॉली क्लिनिक व...

फौजी समस्यायों को लेकर गोबरसही में हुई बैठक, आंदोलन के लिए बनी रणनीति
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 01 Jul 2018 12:13 PM
ऐप पर पढ़ें

फौजियों की समस्या को लेकर रविवार को बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ का गोबरसही शाखा की ओर से बैठक आयोजित की गई। बैठक गोबरसही के डुमरी में एक निजी विद्यायल में की गई। इस दौरान कैंटीन, पॉली क्लिनिक व अन्य सैन्य सुविधाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा सैन्य अधिकारियों की ओर से व्यवस्था में सुधार नहीं लाने की सूरत में रिटायर फौजियों ने आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार की। बैठक में बिहार राज्य भूतपूर्व सैनिक संघ के संयोजक रिटायर वायु सैनिक मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष रिटायर सुबेदार मेजर राम प्रवेश सिंह, एनके ठाकुर, वीरेंद्र कुमार, लीलाम्भर चौधरी, परीक्षण चौधरी, अमित सिंह, गौरव किशोर, रणविजय कुमार, लखन राय, ओपी वर्मा, श्याम किशोर सिंह व अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें