मीनापुर सीएचसी का भवन जर्जर, निर्माण की मांग
मीनापुर सीएचसी का भवन काफी जर्जर हो गया है। इसके लिए मीनापुर सीएचसी प्रभारी ने सीएस को पत्र लिखा है। सीएस को लिखे पत्र में प्रभारी ने कहा है कि...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 11 Nov 2022 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें
मीनापुर सीएचसी का भवन काफी जर्जर हो गया है। इसके लिए मीनापुर सीएचसी प्रभारी ने सीएस को पत्र लिखा है। सीएस को लिखे पत्र में प्रभारी ने कहा है कि मीनापुर सीएचसी का ओपीडी एमसीएच भवन में चलाया जा रहा है। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाने का अनुरोध किया है। सीएचसी प्रभारी ने ओपीडी, आईपीडी, प्रयोगशाला कक्ष, इमरजेंसी, चिकिस्कीय सेवा कक्षा, टीबी जांच कक्ष और एनसीडी जांच कक्ष बनवाने की मांग की है। इसके साथ सीएचसी प्रभारी ने सीएस से इलाज के लिए डॉक्टर, जीएनएम, एएनएम, पारामेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मी की मांग की है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
